जोहानेसबर्ग. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 23 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में 27 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने अब तक 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है, ताकि मैच पर शिकंजा कसा जा सके।
भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। अच्छी लय में नजर आ रहे मयंक अग्रवाल 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए हैं। दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। पूरा दारोमदार इन दिग्गज खिलाड़ियों पर टिका हुआ है। भारतीय टीम को दूसरी पारी में बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल कुमार को जेनसन ने 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वांडरर्स पर दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। 4 जनवरी को दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत की पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीकी टीम भी संघर्ष कर रही है। दूसरे दिन शार्दूल ठाकुर ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटक लिए। फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है।
शार्दूल ने कराई वापसी: पहले उन्होंने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (28 रन) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर नजरें जमा चुके कीगन पीटरसन (62 रन) को आउट कर भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई। शार्दूल ने पीटरसन को बेहतरीन बॉलिंग करते हुए चौथे स्टंप पर फुलर गेंद फेंकी, ये गेंद बाहर निकली। पीटरसन ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया, जिसे सेकंड स्लिप में मयंक अग्रवाल ने लपक लिया। अगले ही ओवर में शार्दूल ने रैसी वान डेर डसें को (1 रन) पर चलता कर तीसरा झटका पहुंचाया। अफ्रीका ने एल्गर, पीटरसन और डसें के विकेट सिर्फ 14 रनों के अंदर गंवाए। भारत की कोशिश होगी कि अफ्रीका को 200 के अंदर समेट दिया जाए।
भारत की खराब बल्लेबाजी: मैच के पहले दिन भारत की बैटिंग बेहद खराब रही। इससे पहले विराट कोहली के मैच से हटने का झटका लगा। ओपनर मयंक अग्रवाल (26) ने अच्छा स्टार्ट लिया, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) ने एक बार फिर निराश किया। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन पहुंचाया। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कोहली की चोट के कारण टीम में आए विहारी भी जल्दी आउट हो गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक दिलाया। वहीं, बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाकर भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाया।