IND vs SA टेस्ट, 1st day: इंडिया 223 पर सिमटी, कोहली शतक चूके, अफ्रीका का स्कोर

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA टेस्ट, 1st day: इंडिया 223 पर सिमटी, कोहली शतक चूके, अफ्रीका का स्कोर

केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका (India, South Africa) के बीच केपटाउन में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच चल रहा है। यहां भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और पूरी टीम 223 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कप्तान विराट कोहली शतक का सूखा खत्म करने से महज 21 रन दूर रह गए। 79 के स्कोर पर कोहली (Virat Kohli) को रबाडा ने आउट किया। वहीं, साउथ अफ्रीका की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। उनके ओपनर एल्गर 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने ये विकेट निकाला। अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। वहीं, टीम इंडिया की ओर से राहुल (12), मयंक अग्रवाल (15), पुजारा (43), रहाणे (9), पंत (27) रन बनाकर आउट हुए।



भारत आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीता। टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है। इससे पहले 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी।



कोहली का ये टेस्ट खास: कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव के कारण पिछले हफ्ते जोहानेसबर्ग में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। कोहली अपना 99वां टेस्ट अपनी बेटी विरुष्का के पहले जन्मदिन के मौके पर खेलेंगे। ऐसे में पिछले कुछ समय से खासे दबाव का सामना कर रहे कैप्टन कोहली इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।



विराट पूरे कर सकते हैं 8 हजार रन: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने से 146 रन दूर हैं। इस टेस्ट में वे ये लक्ष्य हासिल करना चाहेंगे। उन्हें अपने 100 कैच पूरा करने के लिए भी 2 कैच की और जरूरत है। टीम में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनकी सिर्फ मौजूदगी से ही टीम को मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता है। कोहली ऐसे ही करिश्माई खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा रहाणे टेस्ट में पांच हजार रन पूरे करने से बस 79 रन दूर हैं।



न्यूलैंड्स में पहली जीत की तलाश: भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स के मैदान में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता। अब तक खेले गए पांच मैचों में से उसे तीन में हार मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे। अगर यहां पहली जीत हासिल करनी है तो मिडिल ऑर्डर बैट्समैन्स को वांडरर्स से बेहतर परफॉर्म करना होगा। 



उछाल भरी पिच पर चुनौती आसान नहीं: न्यूलैंड्स की उछाल वाली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और मार्को जेन्सन के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।


virat kohli Rahul Dravid Test Series भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट टेस्ट सीरीज India vs South Africa Test India on Tour Captain Virat भारत का विदेश दौरा