IND vs SA: वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग-XI, किसकी होगी एंट्री, कौन बाहर होगा

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA: वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग-XI, किसकी होगी एंट्री, कौन बाहर होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी बुधवार(19 जनवरी) से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।



राहुल-धवन कर सकते हैं ओपनिंग: पहले मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी बतौर ओपनर उतर सकती है। केएल राहुल कमाल के फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी राहुल ने शतक जड़ा था। रोहित शर्मा के टीम में ना होने से शिखर धवन को मौका मिलना पक्का लग रहा है।



आम खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे कोहली: विराट कोहली 2017 के बाद पहली बार टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। ऐसे में उनका पूरा फोकस अपनी बल्लेबाजी पर होगा। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। ऐसे में मिडिल ऑर्डर की बात करें तो विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर जिम्मेदारी निभा सकते हैं। मैच में सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर आ सकते हैं।



ऑलराउंडर पर होगी सबकी नजर: टीम में ऑलराउंडर के तौर पर IPL फेज-2 से सुर्खियों में आने वाले वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाया जा सकता है।  ऐसे में अय्यर टीम में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं। वह आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने के अलावा मौका पड़ने पर विकेट भी ले सकते हैं। वहीं बतौर स्पिनर आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल नजर आ सकते हैं। साउथ अफ्रीका में चहल का रिकॉर्ड बेहतरीन है।



मजबूत पेस अटैक: तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज को भी पहले वनडे में मौका मिल सकता है। वहीं, दीपक चाहर को पहले मैच में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। 


इंडिया Shikhar Dhawan South Africa KL Rahul कौन बाहर होगा virat kohli किसकी होगी एंट्री प्लेइंग-XI Players List Playing 11 first ODI वनडे India