जोहानेसबर्ग. 240 रन के लक्ष्य के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए। कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका। भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है, यहां अगर जीत मिलती है तो सीरीज़ पर कब्जा होगा। साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 93 के स्कोर पर लगा। रविचंद्रन अश्विन ने कीगन पीटरसन को LBW आउट किया। अनिल कुंबले के बाद अश्विन वंडर्स के मैदान पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के बावजूद शानदार शुरुआत की। कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर एक विकेट पर 90 रन के पार पहुंचा दिया है।
मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया : भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच वांडरर्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। अब भारत ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को 200+ रनों की लीड मिल गई है। तीसरे दिन की शुरुआत भारत ने अच्छी की। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अच्छी बैटिंग कर रहे थे, पर जल्दी ही भारत के 4 विकेट गिर गए। रहाणे 58 और पुजारा 53 रन बनाकर आउट हुए। इस जोड़ी ने 144 गेंदों पर 111 रन जोड़े।
पंत के 100 कैच: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। 24 साल के पंत ने पहली पारी में चार कैच लपके और टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 100 कैच पूरे किए। इसके साथ ही वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खास क्लब में शामिल हो गए। पंत अब टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (256), सैयद किरमानी (160) और किरण मोरे (110) ने यह कमाल किया है।
दूसरे दिन शार्दूल का कमाल: मैच के दूसरे दिन (4 जनवरी) साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन के स्कोर पर सिमट गई। मैच में शार्दूल ठाकुर ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।
शार्दूल इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी मे सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बाउमा ने 51 बनाए।