IND vs SA, 3rd Test, Day 3: पंत की सेंचुरी, 8 इकाई पर आउट, ये है स्कोर

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
IND vs SA, 3rd Test, Day 3: पंत की सेंचुरी, 8 इकाई पर आउट, ये है स्कोर

केपटाउन. यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa Test) सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन (13 जुलाई को) एक बार फिर टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर लड़खड़ा गया। ऋषभ पंत ने 100 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालत ये थी कि पंत को छोड़कर बाकी के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के लिए सिर्फ कप्तान कोहली (29) और राहुल ने 10 रन की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए। वहीं, अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। अफ्रीका को जीत के लिए 189 रन की दरकार है।





दिन की शुरुआत में लगातार 2 ओवर में चेतेश्वर पुजारा (9) और अजिंक्य रहाणे (1) के विकेट गंवा दिए। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। कैप्टन विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। अगर भारत मैच और सीरीज जीतना चाहता है तो उसे बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।





ऐसी रही दोनों टीमों की पहली पारी: भारत ने फर्स्ट इनिंग में 223 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमट गई। भारत को 13 रनों की बढ़त मिल गई।





रहाणे लगातार नाकाम: रहाणे ने पिछले 50 टेस्ट में कुछ खास नहीं किया। उन्होंने 85 पारियों में महज 33.23 की औसत से 2659 रन बनाए। इसमें चार सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस सीरीज से पहले उनसे टेस्ट में वाइस कैप्टेंसी छीनी गई थी। रहाणे और पुजारा दोनों खिलाड़ी काफी दिनों से फॉर्म में नहीं हैं। हालांकि, जोहानेसबर्ग की दूसरी पारी में दोनों ने अच्छे हाथ दिखाए थे।





ओपनर्स फेल: तीसरे टेस्ट की फर्स्ट इनिंग की तरह सेकंड इनिंग में भी ओपनर्स का फ्लॉप शो देखने को मिला। मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर कगिसो रबाडा और केएल राहुल 10 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। पहली पारी में राहुल 12 और अग्रवाल 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।





पहली पारी में भारत के बॉलर्स का कमाल: साउथ अफ्रीका को फर्स्ट इनिंग में 210 रन पर समेटने में भारतीय बॉलर्स का गजब का परफॉर्मेंस रहा। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट झटका। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। 





IND (प्लेइंग-XI): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 





SA (प्लेइंग-XI): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डर डूसेन, तेंबा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।



विराट कोहली virat kohli क्रिकेट मैच Cricket match India South Africa Test Test Series भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट टेस्ट सीरीज