पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 357/6, पंत शतक से चूके; कोहली 45 पर आउट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 357/6, पंत शतक से चूके; कोहली 45 पर आउट

मोहाली. मोहाली. यहां भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच (4-8 मार्च) खेला जा रहा है। इस टेस्ट से रोहित शर्मा ने कप्तानी की शुरुआत की। वे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान बने। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम इंडिया ने 85 ओवर में छह विकेट खोकर 357 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन 10 और रवींद्र जडेजा 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 रन ऋषभ पंत ने बनाए। वहीं, हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली। विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच है। उनसे सेंचुरी की उम्मीद की जा रही थी, हालांकि वे 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलदेनिया के हाथों बोल्ड हुए। 



अय्यर को रीव्यू का फायदा नहीं मिला: भारत का 5वां विकेट 228 के स्कोर पर गिरा। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर LBW हुए। हालांकि, अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए अय्यर ने रिव्यू लिया, लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला। रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर ही थी। भारतीय टीम को 52 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित 28 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट 80 रन पर गिरा। मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए।



कोहली 8 हजारी क्लब में शामिल: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। कोहली ने पारी का 38वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली छठे खिलाड़ी बने। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ही ये मुकाम हासिल कर पाए हैं।



पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।



श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसिथ एम्बुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।


भारत India विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli rohit sharma क्रिकेट Cricket BCCI बीसीसीआई श्रीलंका srilanka India-Srilanka Test series भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज