भारतीय टीम आज(9 फरवरी 2022) को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी अब दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
धवन की होगी वापसी: दूसरे मुकाबले में शिखर धवन और टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल की वापसी होने जा रही है। राहुल की वापसी से टीम ईशान किशन या ऋषभ पंत में से किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। दूसरे मुकाबले में रोहित के साथ धवन सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, राहुल को मध्यक्रम में खेलते हुए देखा जा सकता है।
???????? ???????????? ???????????????? & ???????????????????????? ???????? ????????!???? ⚡️#TeamIndia gear up for the 2⃣nd ODI against West Indies. ???? ????#INDvWI | @Paytm pic.twitter.com/52D3kv1XJp
— BCCI (@BCCI) February 8, 2022
इन गेंदबाजों पर रहेगी नजर: पहले मुकाबले में चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में टीम प्रबंधन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। एक स्पिनर को बाहर करके बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मैच में उतारा जा सकता है। दीपक हुड्डा से कप्तान रोहित ने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं करवाई थी, इस मुकाबले में उन्हें बतौर गेंदबाजी भी आजमाया जा सकता है।