भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

author-image
एडिट
New Update
भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान डीन एल्गर 122 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं। अफ्रीकी टीम को जीत के लिए अब भी 211 रन की जरूरत है। वहीं, भारत जीत से बस छह विकेट दूर है। गुरुवार को टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन कम से कम 90 ओवर का खेल होगा। हालांकि, पांचवें दिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

बुमराह को मिले दो विकेट

चौथे दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने केशव महाराज को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिए हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में एडेन मार्करम ने एक रन, कीगन पीटरसन ने 17 रन, रसी वैन डर डुसेन ने 11 रन और केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने 8 रन बनाए। एल्गर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया और एक छोर पर जमे हुए हैं। हालांकि, उनके लिए पांचवें दिन रन बनाना आसान नहीं होगा। 

एल्गर ने अर्धशतक लगाया

डीन एल्गर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन के पार हो चुका है। हालांकि, एल्गर एक छोर पर जमे हुए हैं। उनके साथ नाइटवाचमैन केशव महाराज क्रीज पर हैं। 

भारत की दूसरी पारी 174 रन पर सिमटी

भारत की दूसरी पारी (2nd Innings) 174 रन पर सिमटी गई है। अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य है। मार्को जैनसन ने मोहम्मद सिराज को क्लीन बोल्ड करके भारत की दूसरी पारी समाप्त की। सिराज जैनसन की फुल गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सेंचुरियन के मैदान पर अब तक 305 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं हुआ है। यहां टेस्ट में सबसे बड़ा चेज 249 रन का रहा है। वहीं भारत के तेज गेंदबाजों के सामने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम और डीन एल्गर क्रीज पर हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India South Africa Jasprit Bumrah Keshav Maharaj Centurion Test 2nd Innings