भारत और हॉन्गकॉन्ग की टीमें आज होंगी आमने-सामने, एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार आपस में भिड़ेंगी ये टीमें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारत और हॉन्गकॉन्ग की टीमें आज होंगी आमने-सामने, एशिया कप के इतिहास में तीसरी बार आपस में भिड़ेंगी ये टीमें

DUBAI.एशिया कप ( (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया का अगला मैच हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong)से है। ये मैच आज यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-हॉन्गकॉन्ग (India vs Hong Kong) मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 



यहां देखें मैच



टीम इंडिया 31 अगस्त को शाम 7.30 बजे हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी। दर्शक ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते है। हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। जियो टीवी आदि लाइव टीवी ऐप पर भी मुकाबले को देखा जा सकता है।



तीसरी बार टीम इंडिया-हॉन्गकॉन्ग होंगी आमने-सामने 



एशिया कप (Asia Cup) में ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया और हॉन्गकॉन्ग आपस में भिडेंगी। सबसे पहला मैच भारत और हॉन्गकॉन्ग की टीम ने 2008 में खेला था। इसमें भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इसमें भी भारत ने अपने नाम जीत दर्ज की थी। 



एशिया कप के लिए चुनी हॉन्गकॉन्ग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी 



जानकारी के मुताबिक एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग ने जो 17 सदस्यीय टीम चुनी है,उसमें एक भी खिलाड़ी हांगकांग का नहीं है। हांगकांग की टीम में 12 खिलाड़ी पाकिस्तानी हैं। जबकि 4 अन्य खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और 1 खिलाड़ी ब्रिटिश मूल का है।



दोनों टीमें




  • टीम इंडिया-रोहित शर्मा (कैप्टन),हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल,सूर्यकुमार यादव,भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,विराट कोहली,युजवेंद्र चहल,रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह, आवेश खान


  • हॉन्गकॉन्ग टीम- नजाकत खान (कैप्टन), किंचित शाह, जीशान अली, वाजिद शाह,हारुन अरशद, बाबर हयात,आफताब हुसैन,एजाज खान, एहसान खान, मोहम्मद वहीद,स्कॉट मक्केचिने,गजराफर मोहम्मद, यास्मीन मुर्तजा, धनंजय राओ, अतीक इकबाल, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, 


  • Sports News एशिया कप Asia Cup 2022 India vs Hong Kong भारत-हांगकांग टीमें