इंडिया ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त, जडेजा ने बनाए 46 रन; भुवनेश्वर को मिले 3 विकेट

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंडिया ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त, जडेजा ने बनाए 46 रन; भुवनेश्वर को मिले 3 विकेट

DELHI. इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 9 जुलाई को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की टी-20 टीम में वापसी हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने चार और रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleason) ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 और डेविड विली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।




— Shubham ???????? (@DankShubham) July 9, 2022



टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने बिखर गई इंग्लैंड की टीम



171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को भुवनेश्नवर कुमार ने इनिंग की पहली ही गेंद पर झटका दे दिया। जेसन रॉय को उन्होंने कप्तान रोहित के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 4 रन पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Captain Jos Buttler) को भी आउट कर दिया। डेविड मलान 19 रन बनाकर चहल का शिकार बने। लिविंगस्टोन को 15 रन पर बुमराह ने आउट किया। इंग्लैंड की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। मोईन अली ने 35 और डेविड विली ने 33 रन की ठीकठाक पारी खेली लेकिन वो उनकी टीम को जिताने में नाकाफी साबित हुई। भारतीय गेंदबाजों ने 17 ओवर में सिर्फ 121 रन पर इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और 49 रन से जीत भारत के नाम कर दी और टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।




— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022



टीम इंडिया ने बनाए थे 170 रन



टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और रिषभ पंत ने 26 रन बनाए। विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर शानदार 46 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में हर्षल पटेल ने भी बड़े शॉट खेले। उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका लगाया। 




— A B H I ✨ (@Edged_nTaken) July 9, 2022



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 



भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।



इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन।


India विराट कोहली virat kohli इंडिया Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह Rishabh Pant ऋषभ पंत Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा England इंग्लैंड Chris Jordan Richard Gleason Captain Jos Buttler क्रिस जॉर्डन रिचर्ड ग्लीसन कप्तान जोस बटलर