भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया को मिली साल की पहली जीत

author-image
एडिट
New Update
भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया को मिली साल की पहली जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। भारत की ओर से सर्वाधिक रोहित ने 60 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम का यह 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था। टीम इंडिया ने अब 519 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है। रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। 





इस साल टीम इंडिया की पहली जीत : यह टीम इंडिया की इस साल की पहली जीत रही। भारत ने इस साल अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर छह मैच खेले हैं। इसमें दो टेस्ट और चार वनडे शामिल है। दो टेस्ट भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेले थे। जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था।





दक्षिण अफ्रीका में पांच मैचों में मिली थी हार : इसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रन, दूसरे वनडे में सात विकेट और तीसरे वनडे में चार रन से हराया था। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेले गए छह मैचों (तीन टेस्ट, तीन वनडे)  में सिर्फ एक में जीत हासिल की थी। सेंचुरियन टेस्ट को भारत ने 113 रन से जीता था।





इस साल टीम इंडिया की पहली जीत : यह टीम इंडिया की इस साल की पहली जीत रही। भारत ने इस साल अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर छह मैच खेले हैं। इसमें दो टेस्ट और चार वनडे शामिल है। दो टेस्ट भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेले थे। जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था।





दक्षिण अफ्रीका में पांच मैचों में मिली थी हार : इसके बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रन, दूसरे वनडे में सात विकेट और तीसरे वनडे में चार रन से हराया था। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेले गए छह मैचों (तीन टेस्ट, तीन वनडे)  में सिर्फ एक में जीत हासिल की थी। सेंचुरियन टेस्ट को भारत ने 113 रन से जीता था।





बतौर रेगुलर कप्तान रोहित का पहला वनडे : विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा का यह बतौर रेगुलर कप्तान पहला वनडे मैच था। साथ ही विराट पहली बार रोहित की कप्तानी में खेल रहे थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच नौ फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।





मैच के दौरान बने कई रिकॉर्ड्स : मैच के दौरान निकोलस पूरन को आउट करते ही युजवेंद्र चहल ने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले 23वें भारतीय खिलाड़ी बने। इसके अलावा दीपक हूडा भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 243वें खिलाड़ी बने। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शाई होप को आउट कर अपने वनडे करियर का पहला विकेट लिया। कीरोन पोलार्ड 15वीं बार वनडे में शून्य पर आउट हुए। पोलार्ड बतौर कप्तान तीसरी बार शून्य पर पवेलियन लौटे।



भारत India रोहित शर्मा rohit sharma Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम Ahmedabad ODI series वनडे सीरीज वेस्टइंडीज West Indies अहमदाबाद Match मैच