इंडिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, वेंकटेश अय्यर ने लगाया विनिंग सिक्स

author-image
एडिट
New Update
इंडिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, वेंकटेश अय्यर ने लगाया विनिंग सिक्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी को पहला टी20 मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। ईडन गार्डंन्स (Eden Gardens, Kolkata) पर खेले गए इस मैच में जीत टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है। भारत ने मेहमान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊंचा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वनडे के बाद अब टी20 शृंखला पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। दोनों के बीच 18 टी20 मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत ने 11 और वेस्टइंडीज ने छह मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है।





वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मेहमान टीम ने 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। पांचवीं गेंद पर ब्रैंडन किंग (4) लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने निकलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। मेयर्स 31 रन बनाकर आउट हुए।





रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट : इसके बाद डेब्यूटेंट रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने एक ही ओवर में रोस्टन चेज (4) और रावमैन पॉवेल (2) को आउट कर भारत की मैच में वापसी करवा दी. कुछ देर बाद अकील हुसैन (10) भी चलते बने।





निकलस पूरन वेस्टइंडीज के एकमात्र फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज : निकलस पूरन टीम के लिए फिफ्टी जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 43 बॉल में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान किरोन पोलार्ड ने 24 रन की नाबाद पारी खेली। मेजबान टीम के लिए रवि बिश्नोई के अलावा हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।





रोहित शर्मा और ईशान किशन ने दिलाई शानदार शुरुआत : इसके जवाब में भारत की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 7.3 ओवर में 64 रन जुटाए। रोहित 19 बॉल में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।





भारत ने 18.5 ओवर में दर्ज की जीत : इसके बाद ईशान किशन 35, जबकि विराट कोहली 17 के स्कोर पर आउट हुए, जहां से मैच फंस गया। भारतीय टीम ने 114 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने टीम को संकट से निकालकर 18.5 ओवर में जीत दिला दी।





‘सूर्य’ ने बिखेरी चमक : यादव ने 18 बॉल में 34 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 2 शिकार किए, जबकि फैबियन एलन और शेल्डन कॉट्रैल को 1-1 सफलता हाथ लगी।



 



भारत India रोहित शर्मा rohit sharma T20 Series वेस्टइंडीज West Indies टी20 सीरीज ODI वनडे Eden Gardens ईडन गार्डंन्स