जोहानेसबर्ग. भारत (India) और साउथ अफ्रीका (SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग के वांडरर्स ग्राउंड पर खेला जाना है। इसमें भारत सीरीज (Series) जीतने के इरादे से उतरेगा। तीन टेस्ट की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 की बढ़त (Lead) बनाए हुए है। आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं...
1. कोहली को 71वें शतक का इंतजार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 70 सेंचुरी जड़ी हैं। SA के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर कोहली एक शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप में रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी पर आ जाएंगे। हालांकि अगर दोनों पारियों में अगर विराट ने शतक लगा दिया, तो वह पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे। सबसे आगे सचिन तेंदुलकर (100) का नाम आता है।
2. विराट कर सकते हैं 8 हजार टेस्ट रन पूरे
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने 8000 टेस्ट रनों से 146 रन दूर हैं। अगर वह जोहान्सबर्ग में ऐसा कर देते हैं तो टेस्ट फॉर्मेट में 8 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 33वें और भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की ओर से अभी तक वीरेंद्र सहवाग (93 टेस्ट), राहुल द्रविड (94 टेस्ट), सुनील गावस्कर (95 टेस्ट), सचिन तेंदुलकर (96 टेस्ट) और वीवीएस लक्ष्मण ने (122 टेस्ट) में कारनामा किया था।
3. द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं
विराट अगर 14 रन बना लेते हैं तो अफ्रीकी धरती पर सचिन तेंदुलकर (1161 रन) के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल दूसरे पायदान पर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) का नाम आता है। विराट ने अभी तक SA में खेले 6 टेस्ट मैचों में 50.92 की औसत से 611 रन बनाए।
4. कोहली के पास 100 कैच पकड़ने का मौका
इतना ही नहीं विराट के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। दरअसल, भारतीय टेस्ट कैप्टन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 98 कैच पकड़े हैं। विराट अगर 2 कैच पकड़ने में कामयाब रहे तो अपने 100 कैच पूरे कर लेंगे। भारत के लिए ऐसा करने वाले वे 6वें प्लेयर होंगे।
5. वॉ की बराबरी कर सकते हैं विराट
दूसरे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉ ने 57 मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते। वहीं, कोहली अभी तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 40 में जीत दर्ज कर चुके हैं। ये जीत भारतीय कैप्टन को सबसे कामयाब टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर ले आएगी।
विराट कोहली के ये 99वां टेस्ट मैच होगा। इसके साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भी बराबरी कर लेंगे। अजहरुद्दीन ने भी भारत के लिए 99 टेस्ट खेले थे।
6. अश्विन पर भी नजर
अगर रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे बॉलर बन जाएंगे। इस दौरान अश्विन न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431), भारत के कपिल देव (434) और श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक आर अश्विन 82 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत के साथ 429 विकेट ले चुके हैं।
7. धोनी से आगे निकलेंगे रहाणे
अजिंक्य रहाणे के पास भी पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकलने का मौका रहेगा। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 4876 रन बनाए थे, जबकि रहाणे 80 मुकाबलों में 4863 रन बना चुके हैं। जोहान्सबर्ग में अगर रहाणे 14 रन बना लेते हैं तो धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
रहाणे के पास भी अपने 100 कैच पूरा करने का मौका होगा। रहाणे ने अब तक 99 कैच अपने नाम किए हैं। उनसे पहले सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लिए हैं। राहुल द्रविड़ (209), सचिन तेंदुलकर (115), वीवीएस लक्ष्मण (135), सुनील गावस्कर (108), मोहम्मद अजहरुद्दीन (105) ये कारनामाकर चुके हैं।
8. पंत भी बना सकते हैं खास सेंचुरी
वांडरर्स में ऋषभ पंत अगर चार कैच ले लेते हैं तो बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 100 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले एमएस धोनी (256), सैयद किरमानी (160) और किरण मोरे (110) विकेट के पीछे कैच की सेंचुरी जमा चुके हैं।