पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। भारत मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से 27 साल बाद जीता है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई। टेस्ट और टी-20 में भारत पहले से ही नंबर-1 था। अब इंडिया तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर-1 पर है।

भारत की ओर से लगे 4 अर्धशतक

277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 142 रन जोड़े। ऋतुराज 71 रन पर आउट हुए। शुभमन गिल ने 74 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 276 रन

मोहाली में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी लगाई। इंग्लिस ने 45, स्टीव स्मिथ ने 41 और लबुशंगे ने 39 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।

शमी की घातक गेंदबाजी

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला मोहम्मद शमी ने सही साबित कर दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को चलता किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ, स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट के विकेट झटके। 10 ओवर में शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वे मैन ऑफ द मैच रहे।

India vs Australia India defeated Australia भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया India won by 5 wickets India number-1 in all three formats इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता भारत तीनों फॉर्मेट में इंडिया नंबर-1