भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट फार्मेट में होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। 12 मार्च से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट जीतकर इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
पहले टेस्ट में इंडिया की रिकार्ड जीत: मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में मिली एकतरफा जीत के बाद दूसरे मैच में भी इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। पहले टेस्ट में इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया था। भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे थे। जडेजा ने पहले टेस्ट में 175 रन नाबाद बनाने साथ 9 विकेट झटके थे। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अश्विन ने भी 61 रनों की पारी खेलने के साथ 6 विकेट अपने अपने नाम किए थे। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए पहली पारी में पथुम निसंका ने नाबाद 61 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला 51 रन पर नाबाद रहे थे। भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में मिलाकर श्रीलंका के कुल 6 विकेट बिना खाता खोले ही निकाले थे।
पिंक बॉल टेस्ट में लगेगी रिकार्डों की झड़ी: टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच जीतती है तो घरेलू मैदानों पर इंडिया की लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी होंगे। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास 300 विकेट के क्लब में शामिल होने का मौका रहेगा। दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी शतक का इंतजार है। बेंगलुरु में अगर कोहली शतक लगाने में कामयाब रहे तो तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से रिकी पोंटिंग (71) की बराबरी कर लेंगे।