New Update
/sootr/media/post_banners/42a6b14d0891566dbbfba1488445e2d3307958ad518ec7accbc7c31feac0097a.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कल T20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (Afghanistan and new zealand) के बीच बड़ा मुकाबला है। अगर इस मैच को अफगानिस्तान की टीम जीतती है तो इंडिया सेमीफाइनल (Semifinale) में पहुंच सकती है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम अगर हारती है तो भारत सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आंकड़ों की बात करे तो अबू धाबी (Abu Dhabi) में अफगानिस्तान ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, उसमें 9 जीते और 3 गंवाए हैं। वहीं, अगर कीवी टीम ने अबू धाबी में अब तक सिर्फ 1 टी20 मुकाबला खेला है और उसमें भी उसे हार मिली है।
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले पर भारतीय फैंस की नजरें अभी से ही टिक गई हैं। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रशंसक अफगानिस्तान टीम के सपोर्ट में उतर आए हैं।
#AFGvNZ#AfgvsNZ#RjAlok pic.twitter.com/W30WpLCtSp
— RJ ALOK (@OYERJALOK) November 6, 2021
Indian to Afg#T20WorldCup#AfgvsNZ pic.twitter.com/AKvRdjjYtY
— ??❣️ (@shhhyuu) November 6, 2021
#AfgvsNZ #INDvsSCO #indiancricket
Whole India Right Now? #ICCT20WorldCup Ind To Afg pic.twitter.com/IthdKgPtoF— ??ℝ???? ℍ?????? (@HadialRavji) November 6, 2021
Indian to afghan team-
“Kuch soche ho NZ ko kaise haraoge?”Afghan team-
#AfgvsNZ pic.twitter.com/FvRQE3kZDF
— Anand Bhai (@AnandBhai_) November 5, 2021
Do well @rashidkhan_19 Bhai ??✊? #AfgvsNZ#IndvsSco#IndiaVsScotland #T20WorldCup pic.twitter.com/2UiC19Td5P
— Manpreet Singh CHANDU (@ManpreetChandu) November 6, 2021
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद.