IND vs SA: वन डे सीरीज से हटे विराट कोहली, क्या ये है वजह?

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA: वन डे सीरीज से हटे विराट कोहली, क्या ये है वजह?

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और भारत के लिए टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। लेकिन अब विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इस फैसले को बीसीसीआई के रोहित को वनडे के कप्तना बनाए जाने से जोड़ा जा रहा है। हालांकि कोहली की बेटी के बर्थ डे भी न वन डे न खेलने की एक वजह हो सकती है।

बेटी का बर्थ डे हो सकती है न खेलने की वजह

विराट कोहली और रोहित शर्मा का कप्तानी विवाद कहिए या संयोग, लेकिन सच यही है कि ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाकर भी साथ नहीं खेलेंगे। हालांकि बाताया जा रहा है कि विराट कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी थी कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वो उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 

BCCI से नाराज हैं विराट कोहली?

विराट का ये फैसला तब आया है जब BCCI ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया है।विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जा रही टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उसके कप्तान भी हैं। खबरे हैं कि विराट कोहली BCCI के रोहित को वनडे का कप्तान बनाने वाले फैसले से अभी तक नाराज चल रहे हैं। क्योंकि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के साथ रविवार को ट्रेनिंग कैम्प के लिए मुंबई में नहीं जुड़े।

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India virat kohli South Africa skip ODI