BIRMINGHAM: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में लगी चोट उभरी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
BIRMINGHAM: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में लगी चोट उभरी

BIRMINGHAM. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इवेंट 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ में ना खेलने को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा कि WAC के फाइनल के दौरान उन्हें इंजरी आई थी। वे अभी भी फिट नहीं है।



नीरज को एक महीने आराम की सलाह



वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी की बात पता लगी। अब नीरज को करीब एक महीने आराम की सलाह दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जेवलिन थ्रो का इवेंट था। अब इस फील्ड में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। जेवलिन थ्रो में अब ये दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।



वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे थ्रो में हो गए थे चोटिल



वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर भाला फेंककर भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया था। इसी दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया था। नीरज ने फाइनल में 6 थ्रो में से 3 थ्रो पैर की दर्द की वजह से फाउल हो गए थे। उनका पहला और आखिरी दो थ्रो फाउल हुए थे। नीरज ने खुद कहा था कि चौथे थ्रो में उन्हें ग्रोइन में ज्यादा दर्द हुआ। उसकी वजह से अंतिम दो थ्रो में वह पूरा जोर नहीं लगा पाए।



कोहनी से परेशान रहे, पर टोक्यो में गोल्ड लाए



2019 में नीरज चोपड़ा को कोहनी में इंजरी थी। इंजरी इतनी गंभीर थी कि उनका करियर तक खतरे में आ गया था। हालांकि, नीरज ने ऑपरेशन कराया। करीब एक साल तक अपना फोन बंद रखा और वापसी की। इसके बाद ही उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था।


जेवलिन थ्रो चोट घायल Commonwealth Games ओलंपिक चैंपियन World Athletic Championship वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप injury Jevelin Throw Olympic Champion Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स