टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी इंडिया टीम पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा मैच

author-image
एडिट
New Update
टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी इंडिया टीम पस्त, दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा मैच

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला गया। इस मैच को मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज भी साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर ली। इस मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी मेजबानों का कब्जा हो गया है। 



अफ्रीका की पारी : 288 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और जानेमन मलान ने शानदार शुरुआत दिलाई। डी कॉक 78 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा गए। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इसके बाद जानेमन मलान ने मोर्चा संभाला। मलान ने 108 गेंदों में 91 रन की पारी खेली, जबकि 35 रन बनाकर कप्तान तेंबा बावूमा (Captain Temba Bavuma) आउट हुए। एडन मार्क्रम 37 रन बनाकर और रासी वैन डर दुसें 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।  



भातर की पारी : इस करो या मरो वाले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही थी। धवन और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, धवन और कोहली के लगातार विकेट गिरने से भारत दबाव में आ गया था, लेकिन तीसरे विकेट के लिए राहुल और पंत के बीच हुई शतकीय साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 55 और रिषभ पंत 85 रन बनाकर आउट हुए। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 38 गेंदों में 40 रन बनाए। हालांकि, ये पारियां किसी काम की नहीं रहीं, क्योंकि गेंदबाजों को विकेट नहीं मिले। 



दोनों टीमों की प्लेइंग XI: 



दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी। 

भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। 

 


Quinton de Kock भारत South Africa वनडे सीरीज Boland Park India ODI series कप्तान तेंबा बावूमा साउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक बोलैंड पार्क Captain Temba Bavuma