टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड (india vs new zealand) की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान रोहित (Rohit shamra) ने टॉस का बॉस बनकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 164 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित (48) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) (62) रन की पारी की बदौलत 2 गेंद रहते जीत दर्ज की। वहीं, अपने डेब्यू मैच में इंदौर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer Indore) कमाल नहीं दिखा सके। वो 4 रन के स्कोर पर मिचेल का शिकार बने।
न्यूजीलैंड की पारी का हाल
पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और डैरिल मिचेल खाता खोले बिना पहले ही ओवर में 1 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से मार्क चैपमैन ने मार्टिन गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और 13वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचाया। मार्क चैपमैन ने 50 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 110 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें और ग्लेन फिल्प्स (0) को आउट करके टीम की वापसी करवाई।
मार्टिन गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 150 तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में वह 150 के स्कोर पर आउट हो गए। 19वें ओवर में 153 के स्कोर पर टीम साइफर्ट भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर रचिन रविंद्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल सैंटनर 4 और टिम साउदी खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अश्विन ने दो-दो एवं दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
रोहित-राहुल ने दी अच्छी शुरूआत
5⃣0⃣ for @surya_14kumar! ? ?
What a cracking knock this has been from SKY! ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/eZz8ZHmSLR
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को राहुल और रोहित की जोड़ी ने तेज शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। हालांकि छठे ओवर में 50 के ही स्कोर पर केएल राहुल 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। रोहित अर्धशतक से चूक गए और 14वें ओवर में 109 के स्कोर पर 36 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 17वें ओवर में 144 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव आउट हुए। 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर भी 160 के स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को पांचवां झटका लगा। ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए और दो गेंद शेष रहते टीम को चौका मारकर जीत दिला दी। अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो और मिचेल सैंटनर, टिम साउदी एवं डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।
प्लेइंग XI
India: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज
New Zealand: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट
डेब्यू मैच में अय्यर फ्लॉप
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कई बदलाव किए और इसमें सबसे खास है वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), जो टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी अय्यर इंदौर (Indore) से है। उन्होंने IPL 2021 में कोलकाता (KKR) टीम की ओर से गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था। लेकिन अपने पहले मैच में अय्यर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके। आखिरी ओवरों में बैटिंग के लिए उतरे अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कप्तान ने उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं दिया।
The grin says it all! ?
A moment to cherish for @ivenkyiyer2512 as he makes his #TeamIndia debut. ? ?#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/2cZJWZBrXf
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021