भारत Vs वेस्टइंडीज चौथा टी-20 आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, कैरेबियाई टीम के पास भी बराबरी का मौका

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
भारत Vs वेस्टइंडीज चौथा टी-20 आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, कैरेबियाई टीम के पास भी बराबरी का मौका

Delhi. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा T-20 मैच शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो दूसरी ओर सीरीज बराबर करने के लिए वेस्टइंडीज पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। वेस्टइंडीज के सेंट किट्स में भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की थी। दूसरे मैच को अपने नाम कर मेजबान विंडीज ने सीरीज बराबर की। तीसरा मैच भारत ने जीता था, और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी।





फिट रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी





रोहित शर्मा तीसरे मैच में चोटिल हुए। अब वे चौथे मैच के लिए पूरी तरफ फिट हैं। सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं। मौसम, पिच बदलने के कारण मैच दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला चुनौती भरा रहने वाला है। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकती है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाएगी। पिच कैसा बर्ताव कर रही है, ये भी दूसरी पारी में पहली पारी के मुकाबले ज्यादा समझ आएगा।





दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन





भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।



वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।



रोहित शर्मा टीम इंडिया India vs West Indies India Vs West Indies series भारत और वेस्टइंडीज भारत और वेस्टइंडीज सीरीज T-20 सीरीज भारत और वेस्टइंडीज में मुकाबला भारतीय टीम कैरेबियाई टीम T-20 मैच