मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें बायो बबल से 10 दिन का आराम दिया है। विराट के साथ विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को भी 10 दिन का ब्रेक दिया गया है। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। विराट भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार खेल रहे हैं। नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच में भी विराट टीम इंडिया में शामिल थे।
बीते ढाई महीने में कोहली 2 टेस्ट, 6 वनडे और दो टी-20 मैच खेल चुके हैं। अब बीसीसीआई ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। विराट के बाहर जाने पर श्रेयस अय्यर को इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौका मिल सकता है। वहीं, पंत ने ढाई महीने में 3 टेस्ट, 6 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। दूसरे टी-20 मैच में इन दोनों खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बाहर जाने से भारत की बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है।
विराट घर पहुंचे: न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, विराट तीसरे टी-20 मैच से पहले अपने घर पहुंच चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। ये सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ में शुरू होगी। वहीं टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार है।
BCCI के एक सीनियर अफसर ने बताया, ‘विराट शनिवार सुबह अपने घर रवाना हो गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है, लिहाजा बीसीसीआई ने यह तय किया कि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, ताकि वे मानसिक रूप से फिट रह सकें। साथ ही वर्कलोड भी ज्यादा न हो।’ְ
मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेल सकते हैं विराट: ब्रेक के बाद विराट श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट होगा। विराट ने अब तक 99 टेस्ट मैच में 50.39 के औसत से 7962 रन बनाए हैं। इसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली टेस्ट में 7 डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 254 रन है।