भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।
श्रीलंका ने बनाए 183 रन: श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत को इस मुकाबले और सीरीज को जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका (75) ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि कप्तान दशुन शनाका ने आखिरी के ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत की तरफ से पाँचों गेंदबाजों में एक-एक विकेट लिए।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। हालांकि दनुष्का गुनातिलका के आउट होते ही टीम मुश्किल में आ गई और एक-एक करके 102 रन पर चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद पथुम निसंका और दशुन शनाका ने मिलकर तेजी से रन बनाए और 58 रनों की साझेदारी की। दोनों ने आखिरी के पांच ओवर में 80 रन बटोर लिए। भारत की तरफ से हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में एक विकेट लेकर 52 रन दिए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन बनाए थे।
भारत की पारी: जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। श्रेयस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली।
वहीं, संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा दो गेंदों पर एक रन और ईशान किशन 15 गेंदों पर 16 रन बना सके। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमार ने दो और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट लिया।
कप्तान रोहित ने बनाया रिकॉर्ड: रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2017 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी। तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 17 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 16 मुकाबले जीते, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया।
दोनों की कप्तानी में उनकी टीम ने घरेलू मैदान पर 15-15 मैच जीते हैं। भारत की ओर से रोहित के बाद विराट कोहली का नाम आता है। विराट की कप्तानी में घरेलू मैदान पर भारत ने 23 टी-20 मैच खेले थे। इसमें से 13 जीते और नौ में हार मिली। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।