2022 में T20 इंटरनेशनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा भारत, इतने मुकाबले खेलकर PAKISTHAN TEAM को छोड़ेगा पीछे 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
2022 में T20 इंटरनेशनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा भारत, इतने मुकाबले खेलकर PAKISTHAN TEAM को छोड़ेगा पीछे 

New Delhi. साल 2022 में भारत सबसे ज्यादा  T20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड (T20 world record) बनाएगा। भारतीय टीम(

Indian team international match) पहले से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलगी।  2022 में कम से कम 34 मैच टीम इंडिया खेलेगी। इस रिकॉर्ड से भारत पाकिस्तान(Pakisthan) को पीछे छोड़ देगी। बता दें अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। लेकिन जल्द ही ये रिकॉर्ड भारत के नाम हो जाएगा। 



2022 में कम से कम 34 मैच खेलेगी टीम इंडिया



ये T20 वर्ल्ड कप का साल है। इस वजह इस फॉर्मेट के मैचों की संख्या और भी ज्यादा रहने वाली है। टीम इंडिया 2022 में लगभग 34 मैच खेलेगी। इसमें टीम अभी तक  11 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है और 23 बाकी है। इस साल के आखिर तक टीम इंडिया ये 23 मैच खेल लेगी। टीम कुल 34 मैच खेल कर T20 इंटरनेशनल मैच खेल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी। बता दें 2021 में पाकिस्तान ने  T20 इंटरनेशनल मैच खेल कर रिकॉर्ड बनाया था।



2022 में इस टीम के साथ इतने मैच खेले



टीम इंडिया इस साल साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ 5 और श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ 2 और वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ 2 मैच खेल चुकी हैं। अब भारतीय टीम 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 3 T-20 मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद  जुलाई के अंत से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। 



एशिया कप में भारतीय टीम खेलेगी 5 मैच



2022 अगस्त-सितंबर में श्रीलंका में एशिया कप(Asia Cup in Sri Lanka) का आयोजन होना है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में  5 मैच खेलेगी। हालांकि यदि टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती है तो टीम इंडिया कुल  6 मैच खेलेगी। 



ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में आएगी भारत 



सितंबर में ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीम T20 मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। इसके बाद दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए जाएंगी। वर्ल्ड कप में यदि भारतीय टीम  नॉकआउट राउंड में नहीं भी पहुंचती है, तब भी उसे कम से कम 5 मैच खेलने हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने पर मैचों की संख्या 6 और फाइनल में पहुंचने पर मैचों की संख्या 7 हो जाएगी। ये सब मिलाकर टीम कुल 34 मैच खेलेगी। भारतीय टीम अगर एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों के फाइनल तक पहुंचती है तो मैचों की संख्या 37 हो जाएगी।


new delhi South Africa pakistan Sports भारतीय टीम Match T20 world record Indian team international match भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीक इंटरनेशनल मैच