लंदन. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। लंदन के ‘द ओवल’ ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं, बल्कि पूरी टीम इंडिया को जाता है। सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, लेकिन 8 प्लेयर रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने खेल से मैच का रुख पलट दिया। जानें कौन ये खिलाड़ी और कैसे पलटा मैच...
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के इस ओपनर ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। रोहित ने विदेशी धरती पर अपना पहला शतक ठोंका। रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए। रोहित को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।
2. शार्दूल ठाकुर
भारत के इस ऑलराउंडर के लिए ओवल टेस्ट कमाल का रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। शार्दूल ने पहले पारी में 57 रन बनाए। दूसरी पारी में जब भारतीय टीम के विकेट जल्दी-जल्दी विकेट गिर रहे थे, तब उन्होंनें पंत के साथ मिलकर 100 रन की पार्टनरशिप की। शार्दूल ने दूसरी पारी में 60 रन बनाए। उन्होंने मैच में तीन विकेट भी झटके, जिसमें जो रूट का अहम विकेट शामिल है।
3. जसप्रीत बुमराह
बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने मैच में वापसी की। उन्होंने 5वें दिन लंच के बाद मैच का पांसा ही पलट दिया। पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में भी शानदार बॉलिंग की। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो टिक नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए। बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर ने बेयरस्टो की गिल्लियां बिखेर दीं। यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
4. रवींद्र जडेजा
इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे जडेजा ने इस मैच में दिखा दिया कि उनके ऊपर कप्तान कोहली क्यों भरोसा दिखा रहे थे। जडेजा ने इस मैच की दूसरी पारी में भारत को तब विकेट दिलाए, जब उनसे सबसे ज्यादा जरूरत थी। जडेजा ने इस मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में हसीब हमीद को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिलाई। जडेजा ने मोईन अली का भी विकेट लिया।
5. चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया का ये बल्लेबाज फॉर्म में लौट चुका है। पुजारा ने दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई। पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पुजारा ने 61 रनों की पारी खेली। बड़ी बात ये रही कि पुजारा इस पारी में आक्रामक मोड में नजर आए।
6. विराट कोहली
भारतीय कप्तान सेंचुरी तो नहीं बना पाए, लेकिन पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में उनके 44 रन कीमती रहे। कोहली ने इस मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन भी पूरे कर लिए। कोहली दूसरी पारी में शानदार टच में दिख रहे थे। लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आने वाला है, लेकिन मोईन अली की गेंद को पढ़ने में वो नाकाम रहे और 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
7. ऋषभ पंत
टीम इंडिया का ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ओवल टेस्ट से पहले बल्ले से फ्लॉप रहा था। ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे। वह महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में जब टीम इंडिया को उनकी जरूरत थी, तो वो खड़े हुए 50 रनों की पारी खेली. पंत ने शार्दुल के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।