Delhi. भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही शिखर धवन की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है। आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और पूरी टीम केवल 99 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की थी और सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।
अफ्रीकी टीम 99 रनों पर ढेर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 26 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 28वें ओवर की पहली गेंद पर 99 रनों के स्कोर पर सिमट गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 34 रनों का योगदान दिया था। कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.
शिखर धवन का विकेट जल्दी विकेट गिरा
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन का विकेट सस्ते में गंवा दिया था। हालांकि, शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और केवल एक रन से अपना अर्धशतक चूक गए। भारत ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल की। लखनऊ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से करीबी जीत हासिल की थी। इसके बाद रांची में हुए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी। दिल्ली में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला।
कुलदीप यादव की फिरकी ने घुमाया
दिल्ली के इस मैदान पर असली जलवा बिखेरा कुलदीप यादव ने बिखेरा। पिच की नमी का उन्होंने जमकर फायदा उठाया। कुलदीप यादव ने सिर्फ सिर्फ 4.1 ओवर के स्पेल में 4 विकेट झटक लिए और अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. 4.1 ओवर में कुलदीप यादव ने 18 रन दिए, 4 विकेट लिए. इसमें कुलदीप यादव ने एक मेडन ओवर फेंका, जबकि कुल 15 डॉट बॉल डाली।
साउथ अफ्रीका का शर्मनाक रिकॉर्ड
अगर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। साउथ अफ्रीका सिर्फ 99 ही रन बना पाई, इससे पहले भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर 117 का था, जो साल 1999 में नैरोबी में आया था।
फेल साबित हुई अफ्रीका की बल्लेबाजी
अगर दिल्ली वनडे की बात करें तो टीम इंडिया के कमाल के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फेल साबित हुई। साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए, जिसमें जानेमन मलान के 15 रन, हेनरिक क्लासेन के 34 रन, मार्को येनसन के 14 रन शामिल हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर-मोहम्मद सिराज और शहबाज़ अहमद को दो-दो विकेट मिले. जवाब में भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया।