नई दिल्ली. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे (Team India Tour) पर जाने वाली है। सबसे पहले तीन टेस्ट खेले जाएंगे। पहला मैच सेंचूरियन ग्राउंड पर खेला जाएगा। पहला मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। टीम इंडिया करीब 4 साल बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले 2018 की शुरुआत में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। तब 2-1 से हार मिली थी। उस सीरीज में खेलने वाले भारत के 8 और दक्षिण अफ्रीका के 9 खिलाड़ी इस बार सीरीज में नहीं खेलेंगे।
ये नहीं अब टीम में
भारत के मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और भुवनेश्वर कुमार टीम में नहीं हैं। दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी, हाशिम अमला, थियूनिस डी ब्रुइन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, वरनॉन फिलेंडर, एबी डीविलियर्स, मोर्न मोर्केल और डेल स्टेन इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
पार्थिव का संन्यास तो हार्दिक बाहर
भारत के लिए इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं बनने वाले 8 खिलाड़ियों में सिर्फ पार्थिव पटेल ने संन्यास लिया है। मुरली विजय, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार टीम से बाहर किए गए हैं। रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा चोटिल हैं।
हार्दिक पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल चल रहे हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिए गए। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो हार्दिक ने अपना पिछला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में साउथेम्पटन के मैदान पर खेला था।
टीम इंडिया के बदले ओपनर
2018 में भारत के लिए पहले टेस्ट में शिखर धवन और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की थी। उसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में विजय के साथ केएल राहुल उतरे थे। इस बार राहुल तो होंगे, लेकिन धवन और विजय नहीं हैं। भारत के नए उपकप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल और प्रियांक पांचाल में से किसी एक को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा।
अब एल्गर संभालेंगे कमान
दक्षिण अफ्रीका के जो 9 खिलाड़ी इस बार नहीं खेलेंगे, उनमें फाफ डुप्लेसी भी शामिल हैं। डुप्लेसी ने इसी साल फरवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके बाद क्विंटन डीकॉक कप्तान बनाए गए, लेकिन वे 4 मैच में कप्तानी करने के बाद हट गए। अब टीम की कमान डीन एल्गर के पास है।
दोनों टीमें- तब और अब
भारतीय टीम (2018)
विराट कोहली, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल
ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
भारतीय टीम (2021)
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम (2018)
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, थियूनिस डी ब्रुऊन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलैंडर, क्विंटन डीकॉक, एबी डिविलियर्स, केशव महाराज, मोर्न मोर्कल, कगिसो रबाडा, डेल स्टेन, लुंगी एंगिडी, ड्वेन ओलिवर।
दक्षिण अफ्रीकी टीम (2021)
डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डूसन, काइल वेरेन, मार्को जानेसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रय, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेल्टन, डुआन ओलिवर।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube