लंका सीरीज के लिए T20 और टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित कप्तान; पुजारा-रहाणे की छुट्टी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
लंका सीरीज के लिए T20 और टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित कप्तान; पुजारा-रहाणे की छुट्टी

श्रीलंका के खिलाफ तीन T20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा को इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है। वे टेस्ट में भारत के 35वें कप्तान होंगे। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम से भी आराम दिया गया है। सीनियर टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की टीम से छुट्टी हो गई है। 



टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन? चेतन शर्मा ने अगले टेस्ट कप्तान को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि रोहित की कप्तानी में खेलते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार होंगे। इन तीनों में से कोई एक भविष्य में टीम इंडिया का नेतृत्व करेगा। रोहित का ध्यान T-20 और वनडे वर्ल्ड कप पर ज्यादा है। वहीं, साउथ अफ्रीका में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अनफिट होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज बाहर रखा गया है। राहुल की जगह बुमराह टेस्ट और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन होंगे।




— BCCI (@BCCI) February 19, 2022



टेस्ट सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।



टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।



सीरीज का शेड्यूल: श्रीलंकाई टीम तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। पहला टी-20 मैच लखनऊ में 24 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को दो T-20 मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच बेंगलुरु में 12 से 16 मार्च तक आयोजित होगा।


भारत indian cricket team virat kohli Cricket BCCI india vs sri lanka किक्रेट श्रीलंका सीरीज rohit shama lanka series team announcement chetan sharma