ओलंपिक: आज भारतीय महिला हॉकी इतिहास का बड़ा मुकाबला, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से मैच

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: आज भारतीय महिला हॉकी इतिहास का बड़ा मुकाबला, सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से मैच

आज भारत के लिए अहम दिन है। ओलंपिक के 13 वें दिन यानी 4 अगस्त को महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के साथ मैदान पर उतरेगी। महिला हॉकी टीम से सबको काफी उम्मीदें है। वहीं लवलीना तुर्की के खिलाफ मुक्केबाजी में उतरेंगी।

दोनों एथलिट सेमीफाइनल में

40 साल बाद भारत हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा है। इसके अलावा आज लवलीना का भी मैच है। उन्होंने एक पदक सुरक्षित कर लिया है, लेकिन आज उनका मुकाबला तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से है। अगर लवलीना फाइनल में पहुंच जाती है तो पहली भारतीय होगी जो मुक्केबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

मैच का टाइम

आज दोपहर 3:30 बजे हॉकी का मैच है। इसमें भारत और अर्जेंटीना आमने- सामने होंगे। मुक्केबाजी का मैच का सुबह 11:00 बजे है वो लवलीना तुर्की के बुसेनाज सुरमेनेली से मुकाबला करेंगी।

India semifinal Olympic Indian athletes