हार्दिक पंड्या की घड़ी पर विवाद: क्रिकेटर ने दी सफाई, 5 करोड़ की वॉच को 1.5Cr का बताया

author-image
एडिट
New Update
हार्दिक पंड्या की घड़ी पर विवाद: क्रिकेटर ने दी सफाई, 5 करोड़ की वॉच को 1.5Cr का बताया

मुंबई. यूएई (UAE) में टी-20 विश्‍वकप (ICC T-20 World Cup) में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम के खिलाड़ियों की भी वतन वापसी हो रही है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पंड्या की कस्टम (Custom) जांच के दौरान उनके पास से 5 करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं। जब हार्दिक पंड्या से इन घड़ियों के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। हालांकि, बाद में हार्दिक ने सोशल मीडिया पर चिट्ठी लिखकर घड़ियों की कीमत के बारे में जानकारी दी।

वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे

टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या ने अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म दोनों से निराश किया था। 5 मैचों की तीन पारियों में पंड्या 34.50 की औसत के साथ सिर्फ 69 रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने केवल चार ओवरों की गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं ले सके। शुरुआती मैचों में उनकी फिटनेस पर भी काफी सवालिया निशान उठे थे। खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते ही उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनको नहीं चुना गया।

पहले भी रहा विवादों से नाता

2019 में टीवी शो 'कॉफी विद करण' में हार्दिक ने साथी खिलाड़ी केएल राहुल के साथ महिलाओं को लेकर काफी भद्दे कमेंट्स किए थे, जिसके बाद उनको राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांगी थी, जिसके बाद अस्थाई तौर पर उनका प्रतिबंध हटा दिया गया था।

हार्दिक ने किया ट्वीट

हार्दिक ने लिखा, 15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया और वहां से लाए गए सभी आइटम को दिया, कस्टम ड्यूटी भरी। सोशल मीडिया पर गलत तरह से चीजों को फैलाया जा रहा है, मैं इन सभी चीजों के बारे में सही बात बताना चाहता हूं। दुबई से जो मैंने सामान खरीदा था, वापसी के दौरान मैंने खुद ही उनकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था। कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी जरूरी कागज मांगे हैं, जो मैं दे रहा हूं। कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहा है, जो मैं भरने को तैयार हूं। घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है, ना कि 5 करोड़ रुपए, जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। 

मेरे ऊपर लगे आरोप गलत

हार्दिक ने ये भी लिखा कि मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं। सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं। जिस भी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, मैं कस्टम विभाग को देने के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह गलत हैं। 

15 नवंबर की देर शाम को जानकारी मिली कि मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या के पास से 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की गईं। दावा था कि हार्दिक की इन घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त किया। 2020 में भी हार्दिक पंड्या के भाई और क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के पास से विदेशी घड़ियां इसी तरह एयरपोर्ट पर जब्त की गई थीं। 

पूछताछ Mumbai Airport मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त 5 करोड़ की घड़ी जब्त हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ीं detained Customs worth 5 crores 2 watches The Sootr indian player Hardik Pandya