भारतीय टीम ने सुपर-4 में पक्की की अपनी जगह, अब 4 Sep को फिर पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारतीय टीम ने सुपर-4 में पक्की की अपनी जगह, अब 4 Sep को फिर पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना

DUBAI.टीम इंडिया ने एशिया कप के टॉप-4 में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले अफगानिस्तान एशिया कप के टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग से 40 रनों से जीत हासिल की है। पहले बेटिंग करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया से सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 26 बॉल पर 68 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 261 का रहा। वहीं विराट कोहली 44 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 39 बॉल पर 36 रन बनाए। जबकि कैप्टन रोहित शर्मा  13 बॉल पर 21 रन ही बना पाए।



रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड



टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने  हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं। वहीं, मैच के तीसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 22 रन बना दिए।



match



अब रविवार को पाकिस्तान से मैच लगभग तय



भारत के लिए आवेश खान,अर्शदीप सिंह,रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। अब दावा किया जा रहा है कि रविवार को एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम आमने-सामने होंगी। हालांकि उसके लिए पाकिस्तान को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा। 



दोनों टीमें इस प्रकार थी




  • टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,युजवेंद्र चहल,ऋषभ पंत,भुवनेश्वर कुमार,दिनेश कार्तिक ,रवींद्र जडेजा,आवेश खान और अर्शदीप सिंह।


  • टीम हॉन्ग कॉन्ग - निजाकत खान (कैप्टन), यासिम मुर्तजा,आयुष शुक्ला, बाबर हयात,किनचित शाह,स्कॉट मैककेनी,जीशान अली,एहसास खान,हारुन अरशद,मोहम्मद गजनाफर और एजाज खान।



  • पाकिस्तान से 28 अगस्त को की थी जीत हासिल



    28 अगस्त को एशिया कप के सांसें रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। मैच के हीरो बने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। पांड्या ने बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और तूफानी अंदाज में 33 रन की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने यादगार परफॉर्मेंस दी।




     


    Sports Team India in top-4 Team India won from Hong Kong Suryakumar Yadav great performance टीम इंडिया इन टॉप-4 टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग से जीती सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन