BIRMINGHAM:फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ आज मुकाबला,इतने बजे शुरू होगा मैच, दोनों टीमें की प्लेइंग- XI

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BIRMINGHAM:फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ आज मुकाबला,इतने बजे शुरू होगा मैच, दोनों टीमें की प्लेइंग- XI

BIRMINGHAM.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स ( Commonwealth Games) में सेमीफाइनल (semi final)में इंग्लैंड (England) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर जीत हासिल की। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ फाइनल  (India-Australia final) खेलेगी। 





इतने बजे शुरू होगा मैच 





कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल आज रात यानी 7 अगस्त (रविवार) रात 9:30 बजे से होगा।





भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास 





भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 4 रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम  शामिल हुआ है। अब ये देखना खास होगा कि भारतीय टीम फाइनल में जीत हासिल कर एक नया इतिहास रच पाएगी या नहीं। 





दोनों टीमें







  • भारतीय टीम- हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), जेमाइमा रोड्रिगेज,शेफाली वर्मा,पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया,रेणुका सिंह,दीप्ति शर्मा,राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और स्मृति मंधाना। 



  • ऑस्ट्रेलिया टीम- मेग लैनिंग (कैप्टन),एलिसा हीली,मेगन शूट रचेल हेंस,ग्रेस हैरिस,एलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा,बेथ मूनी,जेस जोनासन, डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर






  • सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराया।





    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड 4 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में



    आईसीसी Commonwealth Games ICC final बर्मिंघम स्मृति मंधाना CWG 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स Birmingham Smriti Mandhana Cricket क्रिकेट India भारत बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया Australia BCCI फाइनल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022