इंदौर. मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन (Madhya Pradesh Tennis Association) द्वारा आयोजित स्व. श्रीमती विद्यादेवी कक्कड़ मेमोरियल इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ ग्रेड-5 टेनिस चैंपियनशिप (Tennis Championship) के एकल वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष अग्रवाल, लक्ष्य चुग, चाहना बुधभट्टी, अमेरिका की प्रियंका राणा ने अंतिम-16 में प्रवेश किया। बालक युगल वर्ग में डेनिम यादव व दीप मुनीम तथा बालिका युगल में आन्या चौबे-पहल खराड़कर, अमीषी शुक्ला-चाहना बुधभट्टी ने क्वार्टर फाइनल प्रवेश किया।
इंदौर टेनिस क्लब पर खेली जा रही इस इंटरनेशनल टेनिस चैंपियनशिप के एकल वर्ग के प्रथम दौर के मुकाबलों में बालक वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष अग्रवाल ने तुषार मित्तल को 6-3, 6-2 से, लक्ष्य चुग ने अंशुल सातव को 7-5, 4-6, 6-4 से, क्वालीफायर अर्नव पापास्कर ने राजेश्वर रेड्डी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-0, 3-6, 6-1 से तथा एक अन्य क्वालीफायर तरुण कोरवार ने देबासीस साहो को 7-6 (1) व 6-2 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका एकल के पहले दौर के मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त चाहना बुधभट्टी ने क्वालिफायर मृनमयी जोशी को 6-1, 6-1 से, अमेरिका के प्रियंका राणा ने सिद्धी खोत को 6-2, 6-0 से, क्वालीफायर हर्षिनी नागराज ने सामन सिकंद को 6-2, 6-4 से 6-2, 6-4 से, मैथिली मोठे ने गगना मोहन को 6-0, 6-4 से पराजित कर अंतिम-16 में प्रवेश किया।
डेनिम व दीप आसानी से क्वार्टर फाइनल में : मंगलवार से युगल वर्ग के मुकाबले भी प्रारंभ हुए, जिसमें म.प्र. के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। बालक युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनिम यादव व दीप मुनीम ने पहले दौर में म.प्र. के ही रेहान मलिक व संप्रीत शर्मा को 6-0, 6-2 से, तारकेश अशोकर व कीर्तिवासन सुरेश ने अधिरित अवाल व धनुष वर्मा को 6-4, 6-3 से, चौथी वरीयता प्राप्त प्रज्जवल तिवारी व क्रिश त्यागी ने राजेश्वर रेड्डी व अजमीर शेख को 3-6, 6-0, 10-3 से, सार्थ बंसोड़ व सिद्धार्थ मराठे ने वंश नंदल व देबाशिश साहो को 6-4, 2-6, 10-8 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त विनिथ मुतयाला व रितविक नंदीकुडु को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आकर्ष गांवकर व शिवम कदम ने कड़े संघर्ष में 6-4, 4-6, 10-5 से पराजित किया। दूसरी वरीयता प्राप्त दक्ष अग्रवाल व अर्जुन गोहद को वाकओवर मिला। लक्ष्य चुग व सिद्धार्थ गोथामन को के नही आने से वे बिना खेले ही अंतिम आठ में पहुंच गए।
दिवा भाटिया व श्रीनिधि रेड्डी को उलटफेर का सामना करना पड़ा : बालिका युगल में भी म.प्र. की आन्या चौबे व पहल खराड़कर ने शानदार शुरुआत की। पहले दौर के मुकाबले में आन्या व पहल ने परी चावन व काईरा चेतनानी को 6-3, 6-1 से, तीसरी वरीयता प्राप्त अमीषी शुक्ला व चाहना बुधभट्टी ने तमन्ना पंवार व साम्या सिंह को 6-0, 6-3 से, शीर्ष वरीयता प्राप्त नंदिनी दीक्षित व सोनल पाटील ने अजेनिका पुरी व प्रियंका राणा को 6-1, 6-3 से, दूसरी वरीयता प्राप्त कशीश बोटे व राधिका महाजन ने सिद्धि खोत व साईजयनी बेनर्जी को 6-0, 6-4 से पराजित किया। लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त दिवा भाटिया व श्रीनिधि रेड्डी को उलटफेर का सामना करना पड़ा। पहले दौर में श्रीतन्वी देसारी व तानिया साराई ने दिवा व श्रीनिधि को 6-3, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।