इंदौर के अय्यर का वनडे डेब्यू: मैदान पर मिली इंडिया की कैप, इस नंबर पर खेलेंगे

author-image
एडिट
New Update
इंदौर के अय्यर का वनडे डेब्यू: मैदान पर मिली इंडिया की कैप, इस नंबर पर खेलेंगे

इंदौर. यहां के वेंकटेश अय्यर ने वनडे डेब्यू किया है। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa ODI) सीरीज में उन्हें टीम इंडिया की कैप पहनने का मौका मिला। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय टीम में छठे गेंदबाजी विकल्प और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में आजमाया जाएगा। आईपीएल 2021 से चर्चा में आए इस खिलाड़ी ने कुछ महीनों पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन औसत रहा था। 



KRR से खेलते हैं अय्यर: ऑलराउंडर अय्यर IPL में केकेआर की तरफ से खेलते हैं। अभी ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में है। उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस मैच में वह बड़ा कमाल कर सकते हैं।




— BCCI (@BCCI) January 19, 2022



न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर का डेब्यू: ऑलराउंडर खिलाड़ी अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्हें पहले मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। साथ ही इस मैच में वो 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में भी उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। इससे सभी हैरान है।



टीम ने बैटिंग चुनी: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में भारत लोकेश राहुल की कप्तानी में खेल रहा है। रोहित की गैर मौजूदगी में धवन और कप्तान राहुल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वेंकटेश अय्यर अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वहीं अश्विन और चहल दोनों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।


virat kohli BCCI Venkatesh Iyer india vs south africa Venkatesh Iyer Debut Venkatesh Iyer match indore venkatsh वेंकटेश अय्यर वेंकटेश अय्यर का डेब्यू venkatesh international debut india match