DELHI. टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले जारी हैं। 19 अक्टूबर बुधवार को होबार्ट में आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच पहला मैच खेला गया। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 176 रनों का टारगेट दिया। 177 रनों का लक्ष्य आयरलैंड ने एक ओवर बाकी रहते चार विकेट पर हासिल कर लिया। उसकी ओर से कर्टिस कैंपर ने 72 और जॉर्ज डॉकरेल ने 39 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से वाट, व्हील और शरीफ ने एक-एक विकेट लिए।
सुपर-12 में प्रवेश की उम्मीदें कायम
इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने अपने सुपर-12 में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को 21 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के साथ मुकाबला खेलना है। दोनों ने एक-एक मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में स्थिति रोमांचक बनी हुई है।
दोनों टीमें
- टीम स्कॉटलैंड- रिची बेरिंगटन (कैप्टन), माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस ,जॉर्ज मुन्से , कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, , मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील और क्रिस ग्रीव्स।
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दोपहर 1:30 बजे होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए यह करो-मरो वाला स्थिति मैच है।
दोनों टीमें
- टीम वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन(कैप्टन), रोवमैन पॉवेल, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, जेसन होल्डर,अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स,ओबेद मैककॉय और रेमन रीफर।
यहां देखें मैच
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का मैच टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दर्शक डिजनी हॉट स्टॉर पर भी मैच देख सकते है।