डायमंड लीग में गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंक कर जीता सिल्वर मेडल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
डायमंड लीग में गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, 83.80 मीटर भाला फेंक कर जीता सिल्वर मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के ओलंपिक गोल्ड विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में गोल्ड जीतने से चूक गए। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

नीरज ने 83.80 मीटर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने फाइनल इवेंट में 83.80 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता। चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीता। वहीं ओलिवर हेलांडर ने 83.74 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

दूसरी कोशिश में आया नीरज का बेस्ट थ्रो

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो दूसरी कोशिश में आया। उनका पहला प्रयास फाउल करार दिया गया। इसके बाद नीरज ने वापसी करते हुए 83.80 मीटर भाला फेंका। तीसरे प्रयास में उन्होंने 81.37 मीटर भाला फेंका। चौथे प्रयास फाउल रहा। 5वें में 80.74 और 6वें प्रयास में 80.90 मीटर का स्कोर बनाया। नीरज आखिरी तक दूसरे नंबर पर बने रहे।

जैकब वादलेच ने 84.24 मीटर फेंका भाला

चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच ने 84.01 मीटर से शुरुआत की। उनका दूसरा, तीसरा और चौथा प्रयास फाउल हो गया। इसके बाद पांचवें जैकब ने 82.58 का स्कोर किया। उन्होंने आखिरी कोशिश में अपना स्कोर सुधारते हुए 84.24 मीटर का डिस्टेंस कवर कर लिया।

ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीर

नीरज चोपड़ा ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था। भारत ओलंपिक में 1900 से शामिल हो रहा है, लेकिन नीरज से पहले किसी एथलीट ने कोई मेडल नहीं जीता था।

Neeraj Chopra Diamond League Neeraj Chopra won the silver medal Jacob won the gold medal Jacob Vadlech of Czech Republic नीरज चोपड़ा डायमंड लीग नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल जैकब ने जीता गोल्ड मेडल चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच