KKR ने जीत के साथ की IPL की शुरुआत, CSK को 6 विकेट से हराया, उमेश मैन ऑफ द मैच

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
KKR ने जीत के साथ की IPL की शुरुआत, CSK को 6 विकेट से हराया, उमेश मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने विजयी शुरुआत की है। पहले मैच में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। केकेआर के गेंदबाजों ने चेन्नई को 20 ओवर में सिर्फ 131 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 4 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटकने वाले केकेआर के उमेश यादव मैन ऑफ द मैच रहे।







— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022





केकेआर के लिए आसान रही जीत: 132 रन का टारगेट केकेआर के लिए मुश्किल नहीं था। ओपनर रहाणे और वेंकेटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। रहाणे ने 44 और वेंकेटेश अय्यर ने 16 रन का योगदान दिया। नितीश राणा ने 21, श्रेयस अय्यर ने 20 और सैम बिलिंग्स ने 25 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई।





धोनी ने 3 साल बाद लगाई फिफ्टी: जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, तब चेन्नई की टीम 11 ओवर में 64 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। धोनी ने जडेजा के साथ संभलकर खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला और 131 रन तक पहुंचाया। धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया। सीएसके के कप्तान जडेजा ने 26 रन बनाए। हालांकि धोनी की फिफ्टी टीम के काम नहीं आई और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने 3 साल बाद आईपीएल में फिफ्टी लगाई है। इससे पहले उन्होंने 21 अप्रैल 2019 को आरसीबी के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी। तब धोनी ने 48 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए थे।







— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022



केकेआर सीएसके पहला मैच dhoni IPL 2022 आईपीएल 2022 csk vs kkr opening match 1st match kkr victory csk loosing shreyas umesh yadav rahane KKR beat Chennai