/sootr/media/post_banners/e47b2a67565170d7cb8d341c8186d5e9c92fa07aa9a12540906f3b7e73f108be.jpeg)
DELHI. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने भारत के लिए ओपनिंग की। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए। विराट की शतकीय पारी में 12 चौक और 6 छक्क शामिल हैं। इंडिया ने इस मैच में 212 रन का विशाल स्कोर बनाया था। विराट के इस प्रदर्शन की बदौलत इंडिया ने मुकाबले में 101 रन से जीत हासित की। टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए यह कोहली का छठा शतक था। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर विराट ने टी20 में कुल छह शतक लगाए हैं और सभी पारी की शुरुआत करते हुए ही आए हैं। इसके बाद मांग उठने लगी है कि भारत के लिए भी विराट को नियमित रूप से पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इस पर केएल राहुल से पूछा गया कि आगामी सीरीज में टीम कोहली को इसी रोल में आजमा सकती है? इस पर राहुल ने जवाब दिया तो मैं खुद बैठ जाऊं क्या फिर?
यह है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सवाल का ऐसा जवाब दिया कि सब लोग हैरान हो गए। रिपोर्टर ने केएल राहुल से पूछा कि हमने आईपीएल में भी देखा है कि विराट कोहली ओपनिंग करते हुए 5 शतक बना चुके हैं और आज भी ओपन करते हुए विराट कोहली का शतक आया। तो उप-कप्तान के तौर पर आप टीम मैनेजमेंट से बात करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली को ओपनिंग करने का मौका मिले।
राहुल के जवाब पर पत्रकार हंस पड़े
रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आराम मिला तो केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने ही ओपनिंग की। जब मैच के बाद केएल राहुल से सवाल हुआ कि क्या आने वाली सीरीज़ और वर्ल्डकप में विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, तब केएल राहुल ने मज़ेदार जवाब दिया। केएल राहुल बोल पड़े कि तो क्या मैं खुद ही बाहर बैठ जाऊं। राहुल के इस जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकार भी हंस पड़े। केएल राहुल ने आगे कहा कि विराट कोहली का लगातार रन बनाना टीम के लिए काफी बेहतर है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us