केएल राहुल इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के कप्तान होंगे। ये पहली बार है जब वो 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने टेस्ट का कप्तान बनाए जाने के सवाल का भी जवाब दिया है।
टीम इंडिया का नेतृत्व करना गर्व की बात: प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुझे जोहान्सबर्ग में टेस्ट टीम को लीड करने का मौका मिला था। जो काफी खास था। मैंने काफी कुछ सीखा। जीत नहीं मिली, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने टीम का नेतृत्व किया। देश की कप्तानी करना सबके लिए सम्मान की बात है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं टीम को आगे ले जाऊंगा।
टेस्ट में कप्तानी के लिए कई दावेदार: राहुल का यह बयान विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के कुछ दिन बाद आया है।टीम इंडिया में इस पद के लिए कई दावेदार हो गए हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा पहले ही इस कतार में हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी सोमवार को कहा था कि वे हर चैलेंज के लिए तैयार हैं। अगर उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई तो यह उनके लिए सम्मान की बात होगी। सुनील गावस्कर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपने की वकालत कर चुके हैं।