SPORTS DESK. IPL में गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, और केवल 3 ओवरों में 4 विकेट चटकाए। KKR के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे। कुलदीप यादव पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ही खेलते थे।
KKR के खिलाफ हैट्रिक से चूका
कुलदीप यादव KKR की पारी के 8वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए और अपने पहले ही ओवर उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। ओवर की दूसरी गेंद पर यादव ने बाबा इंद्रजीत को आउट किया। उनका कैच लांग ऑन पर पॉवेल ने पकड़ा और अगली गेंद पर कुलदीप ने सुनील नरेन को LBW आउट किया। कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका था, हालांकि वह इससे चूक गए।
इसके बाद अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने फिर दो विकेट चटकाए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने नजरें जमा चुके कप्तान श्रेयस अय्यर (42) और चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल (0) को आउट किया। श्रेयस का कैच पंत ने पकड़ा, जबकि रसेल पंत के हाथों स्टंप आउट हुए।
KKR के बल्लेबाज रन बनाने तरस गए
मैच में कुलदीप के खिलाफ रन बनाना कोलकाता के बल्लेबाजों को काफी मुश्किल लग रहा था। अपनी घूमती गेंदों पर उन्होंने कोलकाता की पारी को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। KKR के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
KKR ने नहीं किया था रिटेन
पिछले सीजन तक कुलदीप कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का ही हिस्सा थे। लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनको इस बार टीम ने रिटेन नहीं किया। 2021 के सीजन में कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2020 के सीजन में भी उन्होंने 5 मैचों में केवल 1 विकेट लिया था। कुलदीप की फॉर्म इतनी खराब थी कि उनको टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इस बार वह कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं और इस सीजन अब तक 8 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।