आखिरी गेंद तक चला कानपुर टेस्ट: आखिरी विकेट नहीं ले सकी टीम इंडिया, ड्रॉ हुआ पहला मैच

author-image
एडिट
New Update
आखिरी गेंद तक चला कानपुर टेस्ट: आखिरी विकेट नहीं ले सकी टीम इंडिया, ड्रॉ हुआ पहला मैच

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जा गया कानपुर (Kanpur) टेस्ट (Test) ड्रॉ (Draw) हो गया है। टीम इंडिया आखिरी विकेट लेने में नाकाम रही और अंत में मैच ड्रॉ हो गया। टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन आखिरी दो सेशन में भारतीय स्पिनर्स के कमाल के आगे कीवी टीम बेदम नज़र आई। लेकिन कानपुर टेस्ट के आखिरी घंटे में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने आखिरी विकेट नहीं गिरने दिया। खराब रोशनी के बावजूद मैच खेला जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया मैच जीत नहीं सकी।

रचिन रवींद्र क्रीज पर डटे रहे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था। कीवी टीम 165 रन पर 9 विकेट खोकर इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। न्यूजीलैंड टीम के लिए ये ड्रॉ किसी जीत से कम नहीं है, क्योंकि खेल के पांचवें दिन चाय के बाद जिस तरह से उसके विकेट गिरे, उससे उसकी हार तय लग रही थी। लेकिन रचिन रवींद्र क्रीज पर डटे रहे और 91 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए। रवींद्र ने अंतिम विकेट के लिए एजाज पटेल के साथ 52 गेंदों में 14 रनों की साझेदारी की। 

भारत के लिए ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 345 जबकि दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त मिली थी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

अंतिम दिन की अच्छी शुरुआत

कीवी टीम ने अंतिम दिन अच्छी शुरुआत की। पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके। टॉम लाथम और विलियम सोमरविल ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। उमेश यादव ने लंच के बाद सोमरविल को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। सोमरविल ने 110 गेंद पर 36 रन बनाए और 5 चौके जड़े। आर अश्विन ने लॉथम को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

भारत में 4 साल बाद टेस्ट मैच ड्रॉ

टॉम लाथम ने 146 गेंद का सामना किया। उन्होंने 52 रन बनाए और 3 चौके जड़े। चाय पहले रवींद्र जडेजा ने रॉस टेलर (2) को एलबीडब्ल्यू कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। अंतिम सेशन में पहले केन विलियमसन को जडेजा ने और हेनरी निकल्स को अक्षर पटेल ने आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। यहीं से मैच टीम इंडिया के पक्ष में आ गया था। भारत में 4 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। इससे पहले 2017 में दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India Team India Kanpur Test New Zealand Draw