PAK जर्नलिस्ट पर भड़के कोहली: मैं बेस्ट टीम के साथ खेला, विवाद चाहते हैं तो बता दीजिए

author-image
एडिट
New Update
PAK जर्नलिस्ट पर भड़के कोहली: मैं बेस्ट टीम के साथ खेला, विवाद चाहते हैं तो बता दीजिए

दुबई. 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 WC) के महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच के बाद जब टीम इंडिया (Team India) के कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाकिस्तान के एक पत्रकार (Journalist) ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सवाल खड़े किए, तब विराट का अलग रूप दिखा। जर्नलिस्ट ने कोहली से सवाल किया कि टीम इंडिया के सिलेक्शन (Selection) पर सवाल हो रहे हैं, क्या ईशान किशन को रोहित शर्मा की जगह लाया जा सकता था? इस सवाल पर विराट कोहली ने पहले कहा कि ये बहुत ही बहादुरी भरा सवाल (Brave Question) है।

कोहली ने ही दागा सवाल

विराट कोहली ने जर्नलिस्ट से ही पूछ लिया कि आप क्या करते? मैं अपनी बेस्ट टीम के साथ ही खेला। क्या आप टी-20 टीम से रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देंगे? क्या आपको पता है उन्होंने आखिरी मैच में क्या किया? अगर आपको कोई विवाद (Controversy) चाहिए तो मुझे सीधे बता दीजिए, मैं आपको वैसा ही जवाब दे दूंगा। 

पाक बेहतर खेला

कोहली के मुताबिक, हमने अपने प्लान को सही तरीके से लागू नहीं किया, इसी वजह से पाकिस्तान ने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया। जब आप 3 विकेट जल्दी गंवा देते हैं तो वापसी करना काफी मुश्किल हो जाता है। हमें पता था कि ओस पड़ने वाली है, इसलिए प्रेशर था। 

विराट कोहली बोले कि पाकिस्तान ने हमसे बेहतर खेल दिखाया, जिस तरह से हालात बदले हमें 10-20 रन ज्यादा चाहिए थे. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि ये भी कहा कि ये हमारे लिए पैनिक बटन वाला मोड नहीं है, अभी सिर्फ टूर्नामेंट की शुरुआत ही हुई है खत्म नहीं हुआ है।

10 विकेट से जीता पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए ही पा लिया। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया। भारत की ओपनिंग पूरी तरह से फेल रही। रोहित शर्मा पहली ही बॉल पर जीरो पर आउट हो गए थे।  

बाबर आजम ने जीत पर क्या कहा?

पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम ने कहा कि खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। शाहीन (शाह आफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की, उससे हमारा मनोबल बढ़ा। बीच के ओवरों में स्पिनरों ने स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला। डेथ ओवरों में हमारे बॉलर्स ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया।

कोहली का पाक पत्रकार को जवाब पाक जर्नलिस्ट पर भड़के विराट team selection टी20 वर्ल्ड कप pakistan rohit sharma T20 World Cup virat kohli Angers on Pak Journalist India प्रेस कॉन्फ्रेंस The Sootr टीम सिलेक्शन press conference