स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में आज कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टक्कर होगी। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स लगातार 5 मैच गंवा चुकी है। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की नजरें ये मैच जीतकर पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने पर होंगी। फिलहाल राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। एक जीत के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी KKR
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन अब वो 6 मैच हारकर पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है। ऐसा लग रहा है कि टीम जीतना भूल गई है। श्रेयस अय्यर टीम को जीत की पटरी पर लौटाना चाहेंगे। KKR के डगआउट में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान श्रेयस के बीच अनबन की खबरें हैं। लगभग हर मैच में टीम में बदलाव किए जा रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच जिताने वाले पैट कमिंस को 2 मैचों में मौका नहीं दिया गया।
बटलर पर निर्भर दिखाई दे रही RR
राजस्थान रॉयल्स इस IPL की मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है। वो 9 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। हालांकि पिछले मैच में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान की बल्लेबाजी बटलर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। टीम के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है। राजस्थान के दूसरे किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारियां नहीं खेली हैं। अगर संजू सैमसन को ये मैच जीतना है तो बाकी बल्लेबाजों को भी उम्दा प्रदर्शन करना होगा।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच, वेंकेटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
बटलर, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान), मिचेल, हेटमेयर, रियान पराग, अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।