लक्ष्य सेन ने PM को खिलाई अल्मोड़ा की मिठाई, मोदी बोले-'देश में बैडमिंटन पॉपुलर'

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
लक्ष्य सेन ने PM को खिलाई अल्मोड़ा की मिठाई, मोदी बोले-'देश में बैडमिंटन पॉपुलर'

New Delhi. थॉमस कप (Thomas Cup) के विजेताओं (Winners)और उबर कप में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात (meeting) की। पीएम मोदी ने सभी विजेताओं को जीत हासिल करने पर शुभकामनाएं दीं। मोदी ने खिलाड़ियो से कहा कि 73 साल बाद थॉमस कप में जीतने के बाद देश में बैडमिंटन को पॉपुलर (popular) बना दिया है। इस दौरान लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) अल्मोड़ा (Almora) से मोदी के लिए मिठाई लेकर पहुंचे।



देश में बैडमिंटन की लोकप्रियता बढ़ी



बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में एक वक्त ऐसा भी था जब भारत थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में बहुत पीछे था। कुछ लोग तो ऐसे भी थे, जिन्होंने कभी इस खिताब का नाम तक नहीं सुना होगा। लेकिन  73 साल बाद थॉमस कप में जीत हासिल करने के बाद देश में बैडमिंटन पॉपुलर बन गया है। मोदी ने थॉमस कप जीतने वाले खिलाड़ी चिराग, लक्ष्य सेन और प्रणय से भी बात की। इसके साथ उन्होंने उबर कप में भाग लेने वाली हरियाणा (haryana)की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्‌डा (Unnati Hooda)से भी बातचीत की।



अल्मोड़ा से मिठाई लेकर पहुंचे लक्ष्य



पीएम मोदी ने कहा कि मेरी लक्ष्य से फोन पर बात हुई थी। उसने कहा था कि मैं मिठाई खिलाऊंगा और आज वो मेरे लिए अल्मोड़ा से मिठाई लेकर आए हैं। लक्ष्य शुरुआती 3 मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें फूड पॉइजनिंग (food poisoning) हो गई थी और इस कारण वे  शुरुआती 3 मैच नहीं खेल पाए थे। प्रणय से बात करते हुए मोदी ने उनके हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रणय चोटिल होने के बाद भी वे खेले, जो तारीफ के काबिल है। 



भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता



भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप पर जीतकर इतिहास रचा। 73 साल बाद भारत ने बैडमिंटन में जीत हासिल की। भारत ने इंडोनेशियाई (Indonesian) दल को फाइनल में 3-0 से हराया। भारत पहली बार इस टूर्नामेंट में फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीत हासिल की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस जीत के लिए बधाई दी।


Prime Minister Narendra Modi Lakshya Sen लक्ष्य सेन बैडमिंटन विजेता Thomas Cup Winners Almora प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद थॉमस कप अल्मोड़ा