Delhi. भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीन वनडे मैच शुरू हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई (मंगलवार) को खेला गया। ये मैच ओवल में खेला गया। भारतीय इनिंग के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कैप्टन रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के एक ऐसा शॉट मारा, जिससे मैच देखने आई छोटी बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची (injured girl) को तत्काल ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया। लगभग 5 मिनट तक मैच को रोका गया।
बच्ची को चोट लगने पर जताई चिंता
वहीं भारतीय इनिंग के दौरान रोहित के एक शॉट से घायल हुई बच्ची पर उन्होंने चिंता जाहिर की और उसका हाल-चाल पूछा। हालांकि बच्ची अभी ठीक है। उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
बच्ची के ठीक होने बाद फिर शुरू हुआ मैच
भारतीय इनिंग के 5वें ओवर में स्ट्राइक पर रोहित थे। इंग्लैंड टीम की तरफ से डेविड विली बोलिंग कर रहे थे। ओवर की पहली,दूसरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना। तीसरी बॉल शॉट पिच थी। इसे रोहित ने स्कॉयर लेग ब्राउंड्री की तरफ पुल किया। बॉल, स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची कोलग गई। इससे बच्ची घायल हो गई। इसके बाद बच्ची के इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजी। बच्ची के ठीक होने के बाद फिर से मैच शुरू हुआ।
रोहित ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच में रोहित ने 58 बॉल में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और 5 छक्के मारे। उनका स्ट्राइक रेट 131 रहा। ये वनडे करियर में हिटमैन का 45वां अर्धशतक है। 111 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने एक भी विकेट नहीं गंवाए।