IND vs SCO: इंडिया ने 39 गेंद में हासिल किया टारगेट, स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

author-image
एडिट
New Update
IND vs SCO: इंडिया ने 39 गेंद में हासिल किया टारगेट, स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया

टी 20 वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में आज भारत और स्कॉटलैंड (india vs scotland) के बीच मैच हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। इंडियन टीम ने पहले बैटिंग के लिए उतरी स्कॉटलैंड को 85 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी राहुल और रोहित की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने 4.6 ओवर में 70 रन की साझेदारी की। लोकेश राहुल ने सिर्फ 18 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव (6*) और कोहली (Virat Kohli) (2*) ने 6.3 ओवर में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

8 विकेट से मिली इस बड़ी जीत के कारण भारत का रेनरेट +1.619 हो गया है। लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया के चार मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान चार मैचों में आठ अंक और +1.065 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। न्यूजीलैंड रन रेट के मामले में पीछे है, लेकिन अंक के मामले में भारत से आगे है। कीवी टीम के चार मैचों के बाद छह अंक हैं। उसका नेट रन रेट +1.277 है। वहीं, भारत तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान +1.481 के नेट रन रेट और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंग्टन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, एलस्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील

इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी

स्कॉटलैंड की शुरूआत ही खराब हुई और अंत तक वह इससे उबर नहीं सके। तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर काइल कोइजर (1) आउट हुए। जॉर्ज मुन्से ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 27 के स्कोर पर वह आउट हो गए। सातवें ओवर में 28 के स्कोर पर रिची बेरिंग्टन (0) और 29 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस (0) आउट हुए।

11वें ओवर में स्कॉटलैंड ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 12वें ओवर में 58 के स्कोर पर माइकल लीस्क (12) और 14वें ओवर में 63 के स्कोर पर क्रिस ग्रीव्स (1) आउट हुए। 17वें ओवर में स्कॉटलैंड को तीन झटके लगे और 81 के स्कोर पर कैलम मैकलियोड (16), सफयान शरीफ (0) और एलिस्डेयर इवांस (0) आउट हुए। 18वें ओवर में 85 के स्कोर पर मार्क वॉट (14) भी आउट हो गए। 

17वें ओवर में स्कॉटलैंड ने तीन विकेट गंवाए

शमी के 17वें ओवर में स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिरे। इस ओवर की पहली गेंद पर मैकलॉयड, दूसरी गेंद पर साफियान शरीफ (0) रन आउट और तीसरी गेंद पर शमी ने इवांस (0) को एक बार फिर क्लीन बोल्ड किया। वे हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि दूसरी गेंद पर शमी ने एलबीडब्लू की भी अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। शमी और जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड का हारना जरुरी

सात नवंबर को अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। अगर अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीतती है तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे। भारतीय फैंस को यह उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान बड़े अंतर से न जीते। इसके बाद भारत को नामीबिया से 8 नवंबर को मुकाबला खेलना है। अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से सारे समीकरण भारतीय खिलाड़ियों के सामने होंगे। उन्हें पता होगा कि कितने रन या विकेट से भारत को मैच जीतना है। भारत ने यह मैच जीता तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

virat kohli The Sootr varun chakravarthy T20 Worldcup india vs scotland बर्थेडे ब्वॉय विराट भारत vs स्कॉटलैंड