IPL में आज दो नई टीमों की टक्कर, टाइटंस के सामने होंगे सुपर जाइंट्स

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
IPL में आज दो नई टीमों की टक्कर, टाइटंस के सामने होंगे सुपर जाइंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL) में आज दो नई टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की चुनौती होगी। दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार उतर रही हैं। इससे पहले आईपीएल में 8 टीमें खेलती थीं, लेकिन इस बार दो नई टीमों के शामिल होने के बाद टीमों की संख्या 10 हो गई है। साल 2011 के बाद अब आईपीएल में 10 टीमें खेल रही हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच शुरू होगा। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) हैं, वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान केएल राहुल (kl rahul) के हाथों में है। दोनों टीमें आईपीएल में अपने पहले मैच में विजयी शुरुआत करना चाहेंगी।



टीमें नई लेकिन खिलाड़ी अनुभवी: गुजरात और लखनऊ की टीमें नई जरूर हैं, लेकिन उनके पास अनुभवी सितारों की कमी नहीं है। दोनों टीमों के पास अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है। गुजरात के पास शुभमन गिल, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या और राशिद खान जैसे बड़े नाम हैं। वहीं लखनऊ के पास क्विटंन डीकॉक, केएल राहुल और आवेश खान जैसे स्टार हैं।



दो नए कप्तानों की टक्कर: गुजरात के कप्तान हार्दिक आईपीएल में अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे। वहीं केएल राहुल भी नई टीम लखनऊ की कमान पहली बार संभाल रहे हैं। लेकिन केएल राहुल को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है। इससे पहले वे पंजाब के कप्तान रहे चुके हैं। एक तरफ केएल राहुल क्लासिकल बैट्समैन हैं तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या बिग हिटर हैं।



पांड्या ब्रदर्स आमने-सामने: गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में हैं। दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले पांड्या ब्रदर्स मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते थे। लेकिन इस बार नई टीमों के साथ एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आएंगे।



गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा/विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी।



लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान।


गुजरात आईपीएल 2022 Ahmedabad KL Rahul Lucknow up GT vs LSG Gujarat Titans Lucknow Super Giants गुजराज टाइटंस new teams लखनऊ Gujarat लखनऊ सुपर जाइंट्स आज का मैच today match Hardik Pandya IPL 2022