स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हराया। लखनऊ के आयुष बदोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने लखनऊ को 150 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने दो गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। 80 रन की पारी खेलने वाले लखनऊ के ओपनर क्विंटन डीकॉक मैन ऑफ द मैच रहे।
Young Badoni finishes things off in style.@LucknowIPL win by 6 wickets and register their third win on the trot in #TATAIPL.
Scorecard - https://t.co/RH4VDWYbeX #LSGvDC #TATAIPL pic.twitter.com/ZzgYMSxlsw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2022
पृथ्वी शॉ पर भारी पड़े डीकॉक
दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ की 61 रन की पारी पर डीकॉक की 80 रन की पारी भारी पड़ी। दिल्ली ने 20 ओवर में 149 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। कप्तान पंत ने 39 और सरफराज खान ने 36 रन बनाए। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर राहुल और डीकॉक ने 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। वहीं आयुष बदोनी ने अपने ही अंदाज में मैच खत्म कर दिया।