MP के आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा, घरवालों ने हमेशा खेलने से रोका

author-image
एडिट
New Update
MP के आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा, घरवालों ने हमेशा खेलने से रोका

इंदौर. आईपीएल में RCB और DC का हिस्सा रह चुके युवा तेज गेंदबाज आवेश खान अब लखनऊ टीम के लिए खेलेगे। लखनऊ ने उन्हें 10 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। वह मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले हैं। इस बार के सीजन में एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल कर 10 करोड़ रुपए पाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।



आईपीएल का सफर :  इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 2017 में IPL डेब्यू किया। वहीं, 2018 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इंदौर में हुआ था।



पिता की इच्छा- बेटा टेस्ट खेले : आवेश खान के पिता पान की दुकान चलाते हैं। वह अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। आवेश IPL करियर में कुल 25 मैच खेले हैं। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया था। 

 


DC IPL इंदौर Madhya Pradesh आईपीएल आरसीबी आवेश खान लखनऊ टीम Avesh Khan Lucknow Team मध्यप्रदेश डीसी rcb Indore