New Update
/sootr/media/post_banners/4f181627e0cc37f5acfd596ac88f179291fcd95a22c3fdce2b7ae6db3654d668.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Former Indian Captain Mahendra Singh Dhoni)आज यानी 7 जुलाई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट(celebrate birthday) कर रहे हैं। वे अपना 41वां बर्थडे अपनी पत्नी साक्षी धोनी(Sakshi Dhoni) और करीबी दोस्तों के साथ इंग्लैंड(England) में मना रहे है। उनके इस खास दिन पर फैंस, सेलेब्स और साथी खिलाड़ी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो और वीडियो साझी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो-वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है।
A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)
जन्मदिन पर लुक में नजर आ रहे धोनी
धोनी की पत्नी साक्षी ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ वीडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में धोनी चमकीली जैकेट में नजर आ रहे है और वो सबके सामने केक काट रहे है।
एकमात्र ऐसे कप्तान जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में 3 ट्रॉफी जीती
धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं,जिन्होंने तीन आईसीसी ट्राफियां(ICC Trophies) अपने नाम की है। इस ट्रॉफी में 2007 टी 20 विश्व कप,2011 में वनडे वर्ल्ड कप (One world cup)और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी(champions trophy) हैं।
इस दिन लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय (international cricket) से संन्यास लिया था। वे 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आखिरी बार ब्लू जर्सी में दिखाई दिए थे।